Tuesday 14 May 2019

How to Make Money Selling E Books Online

How to Make Money Publish Book Online on Amazon Kindle

पुराने जमाने में कागज से बनी किताबें ही बिकती थी क्योंकि यही एक माध्यम होता था ज्ञान प्राप्त करने का! और कोई तरीका नहीं था! सब अपना ज्ञान लिखकर किताबों के रूप में समेट देते थे जिसको भावी पीढ़ी पढ़ती थी और ज्ञान लेती थी! लेकिन आज के जमाने में कागजी किताबों का दौर बहुत ही कमजोर हो चुका है! कागज से बनी किताबों की जगह ले ली है डिजिटल किताबों ने! डिजिटल किताबें वो किताबें होती हैं जो आप मोबाइल कंप्यूटर, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, या किसी भी स्टोरेज डिवाइस में सुरक्षित रख सकते हैं! ना यह गलती हैं, ना फटती हैं और सालों साल जितना आप चाहे उतने दिन सुरक्षित रह सकती हैं! यह सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ी जाती हैं! पेड़ कटने से कागज बनते हैं! ई बुक के माध्यम से हम इन पेड़ों को कटने से भी बचा रहे हैं! तो यह विज्ञान की एक तरह की सफलता ही कही जा सकती है!

पुराने जमाने में किताबें छापना और छपवाना, दोनों ही काम बहुत मुश्किल और खर्चीले थे! किसी भी लेखक को अपना किताब छपवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी! शौकिया तौर पर लिखने वाला तो बस अखबारों या मैगजींस के किसी कॉलम में अपनी कविता या छोटी कहानी छपवा कर ही खुश हो लेता था! लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है! आज के दौर में सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से जुड़ गया है! और आप ऑनलाइन कुछ भी पढ़ सकते हैं! सर्च कर सकते हैं! मैगजीन, कॉमिक्स, किताबें, नोबल, एजुकेशनल बुक्स, अखबार, कुछ भी! तो ऐसे में आपको अपनी किताब पब्लिश करना बहुत ही आसान हो गया है! दर्जनों ऐसी वेबसाइट्स है जो आपकी कहानी या लेखन को आसानी से पब्लिश्ड कर सकती हैं! वह भी बिना किसी कीमत दिए मुफ्त में! और उनसे बिकने वाले पैसे का बड़ा हिस्सा आपको मिलता भी है! यानी कि आप अपनी कैसी भी किताब लिख कर ऑनलाइन पब्लिश्ड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं!

अमेजन डॉट कॉम ने इस काम को बेहद आसान कर दिया है! अमेजन ने एक किंडल  डिवाइस निकाला है जिसमें लाखों बुक्स पब्लिश होती हैं हर साल! और उस डिवाइस के माध्यम से पढ़ी जा सकती हैं! ऐसे ही अमेजन ने कागज से बनी किताबों का भी ऑप्शन दिया है! यहां आप डिजिटल और कागज दोनों तरह की किताबें पब्लिश्ड कर सकते हैं! वह भी मुफ्त में! और उनके बिकने पर पैसे भी कमा सकते हैं! हर कोई अपनी नॉलेज को किताब में बदलकर सहेज सकता है तो यह काम इतना आसान हो गया है कि आप चौक जायेंगे! एक छोटा-मोटा कहानीकार भी अपनी लघु कहानियों का संकलन लिखकर ई बुक के रूप में बेच सकता है! साथ ही पेपरबैक में भी! तो आज के दौर में एक क्रिएटिव इंसान, जो अच्छा सोच लेता है, वह अच्छा पैसा भी कमा सकता है इस प्लेटफार्म से, जो कि अमेजन लुलु और न जाने कितनी ढेरों वेबसाइट उन्होंने मुहैया कराता है!

सबसे पहले हम बात करेंगे अमेजन की, जो कि सबसे बड़ा प्लेटफार्म है लेखकों के लिए! अमेजन किंडल में अपना अकाउंट बनाकर आप आसानी से अपनी बुक पब्लिश कर सकते हैं! किसी भी विषय पर आप लिख सकते हैं जिसमें आपको जानकारी हो! कविता, कहानी, जीवनी, रोचक तथ्य, जानकारी या कुछ भी!

नीचे एक वीडियो दिया गया है, जिसमें बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है कि अमेजन किंडल पर अपना अकाउंट बनाने से लेकर ई बुक सबमिट करने और पब्लिश्ड कर के पैसे कमाने तक, क्या-क्या करना चाहिए! इस वीडियो को देखकर आप पूरे प्रोसेस को अच्छी तरह से जान जाएंगे! तो अभी अपने कंप्यूटर पर बैठिये  और अपनी बुक बुक पब्लिश करके पैसे कमाना शुरू कीजिए!

Translated in English:-

In the olden days, only books made of paper were sold because this was the only medium to acquire knowledge! There was no other way! Everyone used to write their knowledge and fold it in the form of books, which the future generation would read and take knowledge from! But in today's era, the era of paper books has become very weak! Digital books have replaced books made of paper! Digital books are books that you can keep safe in mobile computers, pen drives, memory cards, or any storage device! Neither is it a mistake nor does it explode and you can be safe for as many days as you want for years! It is read-through software! Paper is made by cutting trees! Through e-book, we are also saving these trees from being cut down! So it can be called a kind of success in science!

In the olden times, printing and printing books were both very difficult and expensive! Any writer had to work hard to get his book published! An amateur writer used to be happy just by having his poem or short story published in a column of newspapers or magazines! But today it is not so! In today's era, everything is connected through the Internet! And you can read anything online! Can search for Magazines, comics, books, noble, educational books, newspapers, anything! In such a situation, publishing your book has become very easy! There are dozens of websites that can easily publish your story or writing! That too for free at no cost! And you also get a big share of the money sold from them! That is, you can publish any book you write and publish it online and earn money!

Amazon.com has made this task extremely easy! Amazon has brought out a Kindle device that has millions of books published every year! And can be read through that device! Similarly, Amazon has also given the option of books made of paper! Here you can publish both digital and paper books! That too for free! And they can earn money on their sales! Everyone can save their knowledge by turning it into a book, so this task has become so easy that you will go to the square! A small storyteller can also write a compilation of his short stories and sell them as an e-book! Also in paperback! So in today's era, a creative person, who thinks well, can earn good money from this platform, which Amazon Lulu and many other websites provide!

First of all, we will talk about Amazon, which is the biggest platform for writers! By creating your account on Amazon Kindle, you can easily publish your book! You can write on any subject that you know! Poem, story, biography, interesting facts, information, or anything!

Below is a video, in which it is very well explained that what should be done, from creating your account on Amazon Kindle to submitting an e-book and earning money by publishing it! By watching this video, you will get to know the whole process very well! So sit at your computer now and start making money by publishing your book!


See also:-

HOW TO MAKE MONEY FROM YOUTUBE CHANNEL WITHOUT MONETIZATION.






















No comments:

Post a Comment